पानीपत में प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक, रैली स्थल का किया दौरा
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि 9 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पानीपत से शुरू की जाने वाली बीमा सखी योजना को लेकर महिलाओं में विशेष उत्साह नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीमा सखी योजना से महिलाएं और सशक्त होंगी व रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। वह कल ऐतिहासिक नगरी पानीपत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काल होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला सशक्तिकरण को लेकर सरकार हमेशा से गंभीर रही है व प्रधानमंत्री की महिलाओं को सशक्त करने की प्राथमिकता रही है।
सरकार महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से भी महिलाओं के जीवन स्तर को आगे बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता का हिस्सा है। प्रधानमंत्री ने नारी शक्ति विधेयक पारित करवा के महिलाओं को और सशक्त बनाया है। कुछ राजनीतिक दल इसका विरोध कर रहे थे लेकिन अब महिलाएं को और सशक्त बनाने के लिए सरकार कार्य कर रही है। कार्यक्रम स्थल के पास 35 एकड़ पार्किंग के लिए स्थान उपलब्ध है और महिलाओं के बैठने की विशेष व्यवस्था की गई है।