विधानसभा में सीएम योगी संभल के मुद्दे पर की चर्चा

facebooktwitter-grey
Update: 2024-12-16 11:25 GMT
विधानसभा में सीएम योगी संभल के मुद्दे पर की चर्चा
  • whatsapp icon



विधानसभा में सीएम योगी ने कहा सरकार आश्वस्त करती है कि कोई दोषी नही बचेगा, ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर काम होगा, घरों पर पत्थर इकट्ठे करके रखे गए है..आप ऐसे कैसे कह सकते हैं कि मुस्लिम इलाको से हिन्दू जुलूस नही निकल सकता, सड़क किसी की नही है,जय श्रीराम का नारा उत्तेजक नही है, अगर मैं कहूँ की अल्ला हूं अकबर मत लगाओ तो मानेंगे..कल कोई हिन्दू कहे कि अल्ला हू अकबर के नारे नही लगाओ तो कैसा लगेगा।


 


Similar News