उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र अनिश्चितकाल के लिये स्थगित

Update: 2024-12-19 08:30 GMT



 उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र अनिश्चितकाल के लिये स्थगित किया गया। 4 दिनों तक चले शीतकालीन सत्र में आज अनुपूरक बजट ध्वनिमत से पास किया गया। आज सुबह विधानसभा की कार्यवाही शुरु होते ही विपक्ष ने अंबेडकर के मुद्दे पर वेल में आकर नारेबाजी करने लगा। काफी शोर शराबे के बीच अध्यक्ष सतीश महाना ने विधानसभा की कार्यवाही चलाने की कोशिश की लेकिन लगातार अध्यक्ष के निवेदन के बावजूद सदस्य वेल में नारेबाजी करते रहे।

इस बीच संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने अनुपूरक बजट प्रस्ताव को पेश करने के लिये अध्यक्ष की अनुमति से सदन के पटल पर रखा जिसे ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। इसके बाद संसदीय कार्यमंत्री ने सदन के शीतकालीन सत्र के अनिश्चितकाल तक स्थगति किए जाने का प्रस्ताव भी शोर शराबे के बीच रखा जिसे ध्वनितम से पारित कर दिया गया।

Similar News