मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में तेज बारिश का जताया अनुमान

Update: 2025-01-16 04:43 GMT



दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में आज हल्की बारिश हुई। इससे तापमान में ज्‍यादा गिरावट आई लेकिन दृश्यता बेहतर हुई। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शहर के कुछ हिस्‍सों में आज दोपहर तक बारिश होगी। विभाग के वरिष्‍ठ वैज्ञानिक डॉ. आरके जेनामणि ने आकाशवाणी को विशेष बातचीत में बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर समेत उत्‍तर भारत प्रभावित हुआ है। दिल्ली-एनसीआर में कल की शून्य दृश्यता की तुलना में दृश्यता में सुधार हुआ है।

मौसम विभाग ने रात और सुबह के दौरान उत्तर प्रदेश और राजस्थान में घने से लेकर बहुत घने कोहरे का अनुमान जताया है। इस क्रम में दिल्‍ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में कल कोहरा छा सकता है। मौसम की ऐसी स्थितियां उप-हिमालयी क्षेत्र पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, मध्य प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में कुछ स्‍थानों में बर्फबारी का अनुमान जताया है। इस क्रम में लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश और विदर्भ में आज बारिश होने का अनुमान जताया है। निकोबार द्वीप समूह में आज भारी बारिश होने की आशंका है।

Similar News