इंदौर- मुख्यमंत्री यादव ने नगरीय निकायों को आत्मनिर्भर बनने पर दिया जोर

Update: 2025-02-18 05:03 GMT

 

 मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नगरीय निकायों के आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने पर जोर देते हुए कहा कि इन निकायों का राजस्व बढ़ने पर सरकार के जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को बेहतर तरीके से अमली जामा पहनाया जा सकेगा। मुख्यमंत्री कल सोमवार को अखिल भारतीय महापौर परिषद की राज्य इकाई की इंदौर में आयोजित बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि नगरीय निकायों को अपना राजस्व बढ़ाने के वास्ते आय के नये स्रोत खोजने होंगे। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि शहरी निकायों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए महापौरों को साहसिक कदम उठाने पड़ेंगे। महापौर परिषद की राज्य इकाई के अध्यक्ष और इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि बैठक में 16 नगरीय निकायों के 13 महापौर शामिल हुए।

Similar News