मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन चलाने में विपक्ष से सहयोग की अपील की

Update: 2025-02-18 14:01 GMT



उत्तर प्रदेश विधानसभा बजट सत्र शुरू होने से पूर्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 20 फरवरी को वर्ष 2025-26 का सामान्य बजट प्रस्तुत होगा। सदन ठीक से चले, यह सत्ता पक्ष का दायित्व तो है ही, विपक्ष का भी दायित्व है।उन्होंने कहा सदन अट्ठारह फरवरी से लेकर पांच मार्च तक के लिए प्रस्तावित किया गया है।

उत्तर प्रदेश के इतिहास में ऐसे बहुत कम क्षण आए हैं जब इतने लंबे समय के लिए सदन आहूत किया गया हो लेकिन सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से संपन्न हो। यह केवल सत्ता पक्ष का ही दायित्व नहीं होता है बल्कि विपक्ष का भी उतना ही महत्वपूर्ण दायित्व बनता है।

Similar News