मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज पहुंचेंगे और महाकुंभ का औपचारिक समापन करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री स्वच्छताकर्मियों एवं स्वास्थ्यकर्मियों का सम्मान करेंगे और उन्हें स्वच्छ कुम्भकोष व आयुष्मान योजना का आच्छादन प्रमाण पत्र वितरित करेंगे।
मुख्यमंत्री प्रयागराज में नाविकों व परिवहन विभाग के चालकों एवं परिचालकों के साथ संवाद भी करेंगे।श्री योगी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे। इसके पश्चात मुख्यमंत्री डिजिटल मीडिया सेंटर, प्रयागराज में मीडिया कर्मियों के साथ संवाद करेंगे।