संभल: जामा मस्जिद मरम्मत मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई

Update: 2025-02-27 06:08 GMT



संभल जामा मस्जिद की मरम्मत मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। दरअसल, संभल की शाही जामा मस्जिद कमेटी की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। जिसमें मस्जिद की रंग-पुताई एवं मरम्मत की अनुमति के लिए अर्जी लगाई गई है।

न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल की पीठ ने इस मामले में राज्य सरकार एवं भारतीय पुरातत्व विभाग से सुनवाई से पहले उनका पक्ष मांगा था। इससे पहले मस्जिद कमेटी ने भारतीय पुरातत्व विभाग को पत्र भेजकर रंगाई-पुताई कराने की अनुमति मांगी थी। जिस पर डीएम ने कहा था कि जब तक न्यायालय से कोई अनुमति नहीं मिलती है तब तक विवादित ढांचे से छेड़छाड़ नहीं होने दी जाएगी।

बता दें कि हिंदू पक्ष की ओर से सिविल सीनियर डिवीजन चंदौसी कोर्ट में 19 नवंबर 2024 को दावा किया गया कि संभल की शाही जामा मस्जिद श्री हरिहर मंदिर है। जिसके बाद प्रशासन की ओर से मस्जिद के सर्वे का काम शुरू किया गया। जिसे लेकर झड़प और पथराव भी हुआ था।

Similar News