13 जनवरी से 26 फरवरी तक चले महाकुम्भ का समापन महाशिवरात्रि के स्नान के साथ हुआ। आज इस मेले का औपचारिक रूप से समापन किया गया।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि प्रयागराज महाकुम्भ ने राज्य में आध्यात्मिक पर्यटन के नए रास्ते खोल दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार के प्रयासों से प्रयागराज अब एक स्मार्ट सिटी के रूप में स्थापित हो चुका है।
मुख्यमंत्री ने आयोजन की भव्यता को रेखांकित करते हुए बताया कि महाकुम्भ में न केवल देशभर से श्रद्धालु आए, बल्कि विदेशी श्रद्धालु भी इस आध्यात्मिक मेले के साक्षी बने।