अंसल प्रापर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी के बैंक खातों पर NCLT (राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण) की ओर से नियुक्त रिसीवर ने रोक लगा दी है। अब अंसल के अधिकारी बैंक से पैसा नहीं निकाल सकेंगे।
रिसीवर ने बुधवार को खातों के संचालन पर रोक का पत्र दे दिया है। अब बैंकों में लेनदेन के लिए रिसीवर नए खाता संचालक नियुक्त करेगा। रिसीवर की टीम मकान व प्लॉट बुक कराने वालों का रिकॉर्ड जुटा रही है। आवंटियों के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया जाएगा। आवंटियों को दावा पत्र जमा करने में परेशानी न हो इसके लिए नया फार्म भी बनाया गया है। NCLT की वेबसाइट पर आनलाइन दावा दर्ज किया जाएगा।