सीएम योगी आज पहुंचेंगे बरसाना, ब्रज की होली खेलेंगे

Update: 2025-03-07 06:50 GMT



 राधारानी की जन्मस्थली बरसाना में आज लड्डूमार होली हर्षोल्लास के साथ खेली जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बरसाना पहुंचेंगे और रोपवे से मंदिर दर्शन करने जाएंगे। साथ ही 2025 रंगोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन किया जाएगा। शाम चार बजे मंदिर परिसर में लड्डूमार होली का आयोजन है। बता दें कि मथुरा के बरसाना में लड्डू मार होली की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

50 कुंतल लड्डुओं से लाडली जी मंदिर में होली खेली जाएगी। जहां अबीर-गुलाल से पूरा वातावरण रंगीन होगा। नंदगांव के पांडा के नृत्य और \"राधे-राधे\" के जयघोष से श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठेंगे। यहां देश-विदेश से लाखों की संख्या में पहुंचने वाले हैं और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने कड़े इंतजाम कर लिए हैं। 9 एडिशनल एसपी, 23 सीओ समते पुलिस के कई जवान तैनात रहेंगे।

Similar News