योगी सरकार ने आउटसोर्स कर्मचारियों के लिये खोला खजाना, न्यूनतम मानदेय के साथ मिलेगा पीएफ
प्रदेश में आउटसोर्स कर्मचारियों की भर्ती में एजेन्सियों की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार जल्द ही आउटसोर्स कर्मचारी भर्ती कॉरपोरेशन बनाने जा रहा है। सरकारी विभागों में इसी कॉरपोरेशन के माध्यम कर्मचारी रखने का प्रावधान किया जा सकता है।
पहले कंपनियां कर्मचारी रखती थीं और सैलरी देने में उनके शोषण की शिकायतें सामने आ रही थीं। कई बार ट्रेंड कर्मचारी को हटा दिया जाता था जिससे काम में भी व्यावधान आते थे। इन सभी कर्मचारियों को न्यूनतम 16 हजार रूपये सेलरी दी जायेगी और पीएफ की सुविधा भी बनी रहेगी।