सीएम योगी का निर्देश: त्योहारों पर प्रशासन रहे मुस्तैद

facebooktwitter-grey
Update: 2025-03-24 04:35 GMT
सीएम योगी का निर्देश: त्योहारों पर प्रशासन रहे मुस्तैद
  • whatsapp icon

सीएम योगी का निर्देश: त्योहारों पर प्रशासन रहे मुस्तैद


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्योहारों को देखते हुए अधिकारियों को सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने कानून व्यवस्था की समीक्षा की और भारतीय जनता पार्टी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के अवसर पर सभी जिलों में तीन दिवसीय ‘जिला विकास उत्सव’ आयोजित करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने आगामी दिनों में चैत्र नवरात्रि, रामनवमी, ईद-उल-फितर, बैसाखी समेत अन्य महत्वपूर्ण पर्व-त्योहारों के मद्देनजर अधिकारियों को चौकसी बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने अराजकता फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है, और यह सुनिश्चित करने को कहा कि धार्मिक आयोजनों से सड़क मार्ग बाधित न हो। संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने और गश्त बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए।

सीएम योगी ने भीड़ प्रबंधन के लिए प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने और पर्व-त्योहारों के दौरान स्वास्थ्य समेत सभी आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट मोड में रखने के निर्देश दिए। उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर 25 से 27 मार्च तक विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।


Similar News