बिजली कटौती मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हाई कार्ट के आदेश पर लगायी रोक

Update: 2025-04-04 14:40 GMT



 बिजली कटौती मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हाई कार्ट के आदेश पर लगायी रोक Synopsis: बिजली कटौती मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हाई कार्ट के आदेश पर लगायी रोक, जेवीबीएनएल को अंडरटेकिंग देने का निर्देश, 8 अप्रैल को मामले को लेकर होगी सुनवाई। Deadline: 7 Feb, East Singhbhum 4 अप्रैल, विद्युत कटौती इजाजत सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय खन्ना की बेंच ने झारखंड हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें त्योहारों के दौरान बिजली काटे जाने पर रोक लगाई गई थी। आज शीर्ष अदालत ने जेवीबीएनएल को यह अंडरटेकिंग देने का निर्देश दिया कि कम समय के लिए बिजली काटी जाएगी और अस्पताल एवं अन्य जरुरी सेवा वाली संस्थाओं को बिजली आपूर्ति की जाएगी।

अब अदालत इस मामले में आठ अप्रैल को सुनवाई करेगा। दरअसल, झारखंड हाईकोर्ट ने रांची में त्योहारों में निकाले जाने वाले जुलूस के दौरान बिजली काटे जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसपर रोक लगाने का निर्देश दिया था।

Similar News