मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रबी सीजन में तैयार फसल को आग से बचाने के लिये युद्ध स्तरीय प्रयास करने के निर्देश

Update: 2025-04-05 15:45 GMT



 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रबी सीजन में तैयार फसल को आग से बचाने के लिये युद्ध स्तरीय प्रयास करने के निर्देश दिये हैं। गोरखपुर दौरे पर आये मुख्यमंत्री ने आज गोरखनाथ मंदिर के सभाकक्ष में प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने जिले में फसलों को आग से हुए नुकसान की जानकारी ली और जिन किसानों का नुकसान हुआ है उन्हें क्षतिपूर्ति शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने रामनवमी पर्व को लेकर पुलिस और प्रशासन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी मंदिरों में साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिये कहा।

Similar News