उज्जैन जिले में तराना के पास कल शाम को बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस के पावर कार कोच में आग लग गई। धुआं उठने से यात्रियों में दहशत फैल गई। लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए पावर कार को ट्रेन से अलग कर तराना पहुंचाया। सूचना मिलते ही रेलवे का तकनीकी अमला भी मौके पर पहुंच गया और ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पा लिया। पश्चिमी रेलवे रतलाम डिवीजन के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि घटना में किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।