मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। आज देहरादून से जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक में उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग से जुड़े सभी जिलों में कंट्रोल रूम पूरी तरह सक्रिय रखे जाएं। साथ ही यात्रा के दौरान सुव्यवस्थित ट्रैफिक प्लान और श्रद्धालुओं की मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए।
इस बीच, चारधाम यात्रा को लेकर प्रदेश सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि पिछली वर्ष की चारधाम यात्रा से अनुभव लेकर जहां भी सुधार की आवश्यकता है उसे पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वो खुद चारधाम यात्रा की तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं। श्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को कोई परेशानी न आए और उनकी यात्रा अच्छे से पूरी हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं।