दिल्ली सरकार ने प्राइवेट स्कूलों की फीस वृद्धि पर कसा शिकंजा

Update: 2025-04-09 04:21 GMT


दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों द्वारा की गई मनमानी फीस वृद्धि को लेकर सरकार सख्त रुख अपनाए हुए है। दिल्ली सरकार ने फीस वृद्धि की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए राजधानी के 1677 प्राइवेट स्कूलों में निरीक्षण और जांच अभियान शुरू कर दिया है।

एसडीएम के नेतृत्व में गठित जांच समितियों ने मंगलवार से स्कूलों का दौरा करना शुरू कर दिया है। यह निर्णय सोमवार को दिल्ली के शिक्षा मंत्री द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद लिया गया था।

सरकार ने स्पष्ट किया है कि जांच में दोषी पाए जाने वाले स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्कूलों से 18 बिंदुओं पर जवाब मांगा गया है, जिसमें फीस बढ़ोतरी का आधार, ऑडिट रिकॉर्ड और अन्य वित्तीय विवरण शामिल हैं।

दिल्ली सरकार के अनुसार, अगले 9 दिनों में शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर स्कूलों द्वारा बढ़ाई गई फीस की जानकारी सार्वजनिक की जाएगी, जिससे पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके।

गौरतलब है कि दिल्ली एजुकेशन एक्ट के अनुसार सभी प्राइवेट स्कूलों का हर वर्ष ऑडिट करवाना अनिवार्य है, लेकिन पिछले 10 वर्षों में केवल 75 स्कूलों का ही नियमित ऑडिट किया गया है। अब सरकार ने 2024-25 तक फीस बढ़ाने वाले सभी स्कूलों से ऑडिट रिकॉर्ड मांगे हैं, जिनकी गहन जांच की जाएगी।

Similar News