उत्तर भारत में अप्रैल की शुरुआत से ही भीषण गर्मी और लू का प्रकोप शुरू हो गया है। राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सीजन का सबसे अधिक तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, राजस्थान के बाड़मेर जिले में सबसे अधिक 45.6 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार से पांच दिनों तक उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में लू की स्थिति बनी रहेगी। इस दौरान राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब सहित कई राज्य गर्म हवाओं की चपेट में रहेंगे।
मौसम विभाग ने इस लू के मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही, दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण 10 और 11 अप्रैल को हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे कुछ राहत मिल सकती है।
दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश के लिए अलर्ट जारी किया गया है और इन राज्यों में लू के कारण तापमान में और बढ़ोतरी की संभावना है।
इस समय, गर्मी से बचने के लिए लोगों को अधिक पानी पीने और धूप से बचने की सलाह दी जा रही है।