केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राजधानी दिल्ली के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड भी वितरित किए। इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी परिवार को प्रति वर्ष पांच लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है। दिल्ली सरकार इस योजना के तहत पांच लाख रुपये का अतिरिक्त बीमा प्रदान करेगी। इस अवसर पर श्री नड्डा ने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना दुनिया का सबसे बड़ा स्वास्थ्य सुरक्षा कार्यक्रम है, जिसके अतंर्गत 62 करोड़ लोगों को लाभ मिला हैं। उन्होनें कहा कि दिल्ली में इस योजना के कार्यान्वयन के साथ, 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत मुफ्त स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध होगा।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार शहर के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत एक हजार 139 आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस पहल के लिए एक हजार सात सौ 49 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं, जिससे दिल्ली में 400 स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र खोले जाएंगे।
कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और दिल्ली सरकार के बीच एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए।