प्रदेश के अनेक हिस्सों में आज भी बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। मौसम विभाग ने राज्य के सभी जिलों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इसे देखते हुये लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। हालांकि मौसम विभाग का मानना है कि बारिश का यह दौर कल से कम होगा और उसके बाद अगले दो दिनों में मौसम शुष्क बना रहेगा। इससे पहले, पिछले दो दिनों में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई। इससे जहां एक ओर मौसम सुहावना बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर खेती और बागवानी को नुकसान भी पहुंचा है।