प्रदेश भर में आज श्रद्धा और धार्मिक उल्लास के साथ मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव
प्रदेश भर में आज श्रद्धा और धार्मिक उल्लास के साथ चैत्र पूर्णिमा पर हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। वाराणसी के संकट मोचन मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। शामली, पीलीभीत, उन्नाव, मथुरा, गाजीपुर में भी हनुमान मंदिरों में भक्तों ने दर्शन पूजन किय़ा। अयोध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालु हनुमान गढ़ी मंदिर में हनुमान जी के दर्शन कर रहे हैं।
राम मंदिर में रामलला का छठी उत्सव भी धूमधाम से मनाया गया। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अनन्य भक्त और सेवक हनुमान जी की जयंती पर अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी हुई है, दक्षिण परंपरा पर आधारित अयोध्या के ऐतिहासिक और पौराणिक काले राम मंदिर में सुबह दक्षिणाभिमुख हनुमान जी का अभिषेक कर पूजा आरती की गई और नारद संकीर्तन के साथ ही एक भंडारे का भी आयोजन किया गया, उधर ऐतिहासिक हनुमानगढ़ी पर भीड़ के चलते श्रद्धालुओं को अलग-अलग लाइन के माध्यम से जत्थे-जत्थे में छोड़ा जा रहा है, इसके अतिरिक्त अन्य मंदिरों में भी हनुमान जी की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियों को हनुमान जयंती की बधाई दी है।