पूर्व राज्यपाल श्रद्धेय लालजी टंडन, 'बाबू जी' की पावन जयंती में शामिल हुए सीएम योगी

Update: 2025-04-12 15:07 GMT



 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पूर्व राज्यपाल श्रद्धेय लालजी टंडन, \'बाबू जी\' की पावन जयंती के अवसर पर आज लखनऊ में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने कहा कि लालजी टंडन जी ने राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई\" है। \"अपने मूल्यों और आदर्शों के लिए वे हमेशा याद किए जाएंगे\" और साथ ही कहा कि\"वह हर दल के लोगों से मिलकर मदद करते थे\"\"उन्होंने कहा कि \"उनका व्यक्तित्व आज भी हमें प्रेरणा देता है।

Similar News