लखनऊ में अंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर भारी बवाल

Update: 2025-04-13 05:39 GMT


 लखनऊ के बक्शी तालाब इलाके के महिंगवा खंतारी गांव में शनिवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा सरकारी जमीन पर रखने को लेकर विवाद हो गया। पुलिस और प्रशासन के लोगो ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर हालात को काबू में किया। गांव में भारी पुलिस बल तैनात है। मौके पर पुलिस के अधिकारियों समेत बख्शी तालाब के विधायक योगेश मिश्रा भी पहुंचे थे उन्होंने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की ।

प्रतिमा को हटाने के विरोध में लोगों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू किया था,सैकड़ों की संख्या में महिलाएं-पुरुष एकत्र होकर नारेबाजी करने लगीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाने का प्रयास किया तो प्रदर्शनकारियों ने पथराव कर दिया। इसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। डीसीपी नार्थ गोपाल कृष्ण शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में हालात पूरी तरह से काबू में दोनों पक्षों से वार्ता की जा रही है क्षेत्र में शांति है और जल्द ही इस मामले का हाल निकाल लिया जाएगा।

Similar News