बंगाल में वक्फ संशोधन बिल को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शाहबुद्दीन ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रदर्शन में लोगों की जान जा रही है, जो ठीक नहीं है।
उन्होंने मुसलमानों, खासकर नौजवानों से अपील की कि शांति बनाए रखें, कानून अपने हाथ में न लें और जज्बात पर कंट्रोल रखें। मौलाना का कहना है कि वक्फ संशोधन बिल मुसलमानों के फायदे के लिए है, इसका कोई नुकसान नहीं है। कुछ राजनीतिक लोग मुसलमानों को भड़का रहे हैं, उनके झांसे में न आएं और प्रदर्शन से दूर रहें।