राणा सांगा विवाद पर आगरा में उबाल

Update: 2025-04-13 05:51 GMT

 

 आगरा के गढ़ी रामी में करणी सेना और क्षत्रिय संगठनों ने राणा सांगा की जयंती पर \'रक्त स्वाभिमान रैली\' की। सपा सांसद रामजीलाल सुमन के विवादित बयान के खिलाफ हजारों लोग जुटे।

एक्सप्रेसवे पर जाम लगाया गया, लेकिन भाजपा विधायक धर्मपाल की समझाने के बाद ज्ञापन देकर प्रदर्शन स्थगित किया गया। मौके पर 5000 से ज्यादा पुलिस बल तैनात रहा। उधर, सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदर्शनकारियों को जिन शर्तों के साथ अनुमति प्रदान की गई थी उनका उल्लंघन किया गया है। इस मामले पर आगे की कार्रवाई का निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के 19 अप्रैल के आगरा आगमन के पश्चात लिया जायेगा।

Similar News