सीएम योगी खालसा सृजन दिवस एवं बैसाखी पर यहियागंज गुरुद्वारे में आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल
खालसा सृजन दिवस एवं बैसाखी पर यहियागंज गुरुद्वारे में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए एक नई प्ररेणा का है। क्योंकि गुरु गोविंद सिंह महाराज ने देश और धर्म की रक्षा के लिए खालसा पंथ की स्थापना की। जो एक नए पथ के सृजन का आधार बना। साथ ही यह दिन पूरे समाज के लिए स्मरणीय हो गया।