उत्तराखंड : ‘मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना‘ के अंतर्गत पंजीकरण की आज अंतिम दिन

Update: 2025-04-15 03:34 GMT



उत्तराखंड सरकार की ‘मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना‘ के अंतर्गत पंजीकरण की आज अंतिम तिथि है। पूर्व में पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 मार्च थी, लेकिन इस बढ़ाकर पन्द्रह अप्रैल किया गया। राज्य के 14 से 23 वर्ष के उदीयमान खिलाड़ी खेल विभाग की वेबसाइट ामसवनाण्पद पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत हर जिले से कुल दो सौ छात्रों का चयन किया जाएगा, जिसमें सौ बालक और सौ बालिकांए शामिल होंगी। इस तरह से पूरे राज्य से कुछ दो हजार छह सौ छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा।

योजना के तहत चयनित खिलाड़ियों को प्रतिमाह दो हजार रुपए की छात्रवृत्ति और खेल उपकरणों की खरीद के लिए साल में एक बार दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता दिये जाने का प्रावधान है।

पात्रता के लिए आवेदक का उत्तराखंड का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है और उसकी आयु 14 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदन के साथ आयु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, बैंक खाता विवरण, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य रूप से अपलोड करने होंगे

Similar News