सुशासन की पहली शर्त है रूल ऑफ लॉ, यह समयबद्ध, सहज और सरल भी हो- सीएम योगी

Update: 2025-04-15 05:40 GMT



 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केन्द्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण की लखनऊ खंडपीठ का उद्घाटन करते हुए कहा कि सुशासन की पहली शर्त है। रूल आफ लॉ यह समयबद्ध सहज और सरल हो।

आम आदमी के साथ सामान्य कार्मिक की वहां तक पहुंच बनी रहे। उसके मामलों की सुनवाई और उसका निस्तारण मेरिट के आधार पर सुनिश्चित हो। बाबा साहब की पावन जयंती के अवसर पर सभी को न्याय दिलाने के लिये यह संस्था कारगर साबित होगी। केन्द्रीय मंत्री डा. जितेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि यह भवन प्रदेश सरकार के सहयोग के कारण बन कर तैयार हो गया है।

इससे कर्मचारियों को न्याय मिलने में आसानी होगी। प्रदेश मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर अध्यक्ष केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण नई दिल्ली, रणजित मोरे , विभागाध्यक्ष , न्यायमूर्ति अनिल कुमार ओझा उपस्थित थे।

Similar News