मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरदोई जिले के माधोगंज स्थित रुइया गढ़ी पहुंचे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरदोई जिले के माधोगंज स्थित रुइया गढ़ी पहुंचे, मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजा नरपत सिंह के विजय दिवस समारोह में भाग लिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 650 करोड़ रुपए की 729 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्ष में भारत दुनिया में एक महाशक्ति के रूप में स्थापित हुआ है।