अनुसूचित जाति का उपयोग वोट बैंक के रूप में करते हैं विपक्षी दल - सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि सपा को प्रदेश में चार बार शासन का अवसर मिला। लेकिन यह गरीबों के मकान, स्वास्थ्य कार्ड, राशन, जमीन का पट्टा, कन्याओं की शादी, सुरक्षा नहीं दे सके। 2015-16 में अनुसूचित जाति की छात्रवृत्ति रोक दी थी।
सपा विकास सिर्फ अपना और अपने परिवार का करती थी। लेकिन मोदी जी का मंत्र सबका साथ-सबका विकास है। सपा और कांग्रेस जाति के नाम पर बांटने के पक्षधर थे। सीएम योगी ने कहा कि जो समाज महापुरुषों का सम्मान नहीं करता है। वह दिग्भ्रमित हो जाता है। इंडी गठबंधन से जुड़े दल लोकसभा चुनाव में भी गुमराह करते थे। लेकिन पीएम मोदी ने संविधान की मूल प्रति को सिर पर रखकर नई संसद में स्थापित करने का कार्य किया।