इंदौर में वक्फ बोर्ड संशोधन कानून के समर्थन को लेकर एक भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मुस्लिम समाज की ओर से किया गया, जिसमें सैकड़ों मुस्लिम परिवारों ने इस विधेयक का स्वागत करते हुए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं भी शामिल हुईं और सभी ने खुशी जाहिर करते हुए एक-दूसरे को मिठाई खिलाई।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंदौर से लोकसभा सांसद शंकर लालवानी रहे। उन्होंने वक्फ संपत्तियों को लेकर जानकारी दी और बताया कि अब वक्फ संपत्तियों की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होगी, जिससे पारदर्शिता में वृद्धि होगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वक्फ बोर्ड के निगरानी शुल्क को 7% से घटाकर 5% कर दिया गया है।
मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि अब वक्फ बोर्ड की बैठक हर महीने अनिवार्य रूप से होगी, जिसमें स्थानीय निकायों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इससे वक्फ संपत्तियों से जुड़ी समस्याओं का समाधान जल्दी और आसानी से किया जा सकेगा।