भोपाल- सरकार प्रदेश के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है: मुख्यमंत्री

Update: 2025-04-22 04:00 GMT



 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सरकार प्रदेश के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश के हर क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि टेलीकॉम सेक्टर में इन्वेस्ट करने के लिए मध्यप्रदेश आने वाले हर निवेशक के हितों का सरकार पूरा ध्यान रखेगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंत्रालय में कल दूरसंचार उत्पादन क्षेत्र (टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग जोन - टीएमजेड) की स्थापना एवं इसके क्रियान्वयन के संबंध में बैठक को संबोधित कर रहे थे। ग्वालियर जिले में टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग जोन (टीएमजेड) बनाया जाना प्रस्तावित है। यह टीएमजेड करीब 350 एकड़ जमीन पर बनेगा।

Similar News