चौपाल खिड़की मुख्य मार्ग पर नर्सरी के पास गाड़ी नंबर 08A5934 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
मृतकों की पहचान रामलाल (55 वर्ष) और उनके बेटे दीपक (28 वर्ष), दोनों निवासी गांव शिल्ली, डाकघर पुलबाहल, तहसील चौपाल, जिला शिमला के रूप में हुई है।
घायलों में रामलाल की पत्नी पलका उर्फ सुमन (50 वर्ष), राजेश शर्मा (28 वर्ष) निवासी गांव थाना धार, डाकघर भूईका, तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर, और पंकज शर्मा (25 वर्ष) निवासी गांव धनेशलर, डाकघर सनौरा, तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर शामिल हैं। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, गाड़ी माटल गांव से पुलबाहल की ओर जा रही थी, लेकिन चौपाल पहुंचने से पहले दुर्घटना का शिकार हो गई। प्रशासन ने तत्काल राहत के तौर पर मृतक परिवारों को 25-25 हजार रुपये और घायलों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है।