जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद देशभर में गुस्सा देखा जा रहा है। इसी कड़ी में श्रीनगर के लाल चौक पर लोगों ने विरोध मार्च निकाला, जिसमें हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और हमले के जिम्मेदार आतंकियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की गई।
मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं।
जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों ने तत्परता दिखाते हुए हमले के बाद इलाके को घेर लिया और आतंकियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।