मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पहलगाम हमले को देखते हुए प्रदेश में सभी जगह माकूल सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

Update: 2025-04-24 05:03 GMT



मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर प्रदेश में सभी जगह माकूल सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संभागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस आयुक्त, जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक कर राज्य में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।

श्री शर्मा ने अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतते हुए अपने जिलों में कानून-व्यवस्था पर सतत निगरानी बनाए रखने को कहा। मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगते जिलों में विशेष सजगता बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों के साथ निरंतर तालमेल बनाते हुए काम करें। मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक स्थानों, पर्यटन स्थलों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस जाब्ता तैनात करने के निर्देश दिए।

Similar News