उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर सीएम योगी ने
अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा जी की जयंती के अवसर पर आज लखनऊ में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बहुगुणा जी महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे और देश तथा प्रदेश के विकास के लिए उनका योगदान अमूल्य है। हमारी सरकार उनके द्वारा शुरू की गई योजनाओं और विचारों को आगे बढ़ा रही है। स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा जी की पावन स्मृतियों को नमन!"