धार में मां नर्मदा विचार कुंभ के तहत कुक्षी के शासकीय सरदार पटेल महाविद्यालय में कल सरदार पटेल की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया। अनावरण गंगा विचार मंच नमामि गंगे के राष्ट्रीय संयोजक व राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के भरत पाठक और पर्यावरण विद सचिन दवे ने किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को नर्मदा प्रदूषण मुक्ति को लेकर संकल्प भी दिलाया गया।
इस अवसर पर श्री पाठक ने आकाशवाणी को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई ने हमें जल शक्ति के माध्यम से सभी नदियों को निर्मल, अविरल बहाने के लिए संपूर्ण देश में अभियान चलाया हुआ है।