पहलगाम आतंकी हमले पर केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि जिन लोगों ने भारत की आत्मा पर यह आक्रमण करने की कोशिश की है। ग्वालियर में मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि भारत इसका जवाब पूर्ण रूप से देगा। श्री सिंधिया ने कहा कि भारत एकमत के साथ इसके खिलाफ एक आवाज़ में खड़ा हुआ है।