मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वीडन के गोथेनबर्ग में वोल्वो ट्रक प्लांट का किया दौरा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वीडन के गोथेनबर्ग में वोल्वो ट्रक प्लांट का किया दौरा, प्लांट के अधिकारियों से की बातचीत, इलेक्ट्रिक ट्रकों को चलाने वाले 440 किलोवाट के मोटर्स की स्थायित्व और मजबूती के बारे में ली जानकारी।
हेमंत सोरेन ने उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ स्वीडन के गोथेनबर्ग में वोल्वो ट्रक प्लांट का दौरा किया और प्लांट के अधिकारियों से बातचीत की। इस दौरान झारखंड में वोल्वो द्वारा ट्रक निर्माण इकाई स्थापित करने की संभावना पर चर्चा हुई। प्रतिनिधिमंडल ने वोल्वो ट्रक एक्सपीरियंस सेंटर का भी दौरा किया। मुख्यमंत्री ने प्लांट में किए जा रहे अत्याधुनिक अनुसंधान एवं विकास की सराहना की और वोल्वो के इलेक्ट्रिक ट्रकों को चलाने वाले 440 किलोवाट के मोटर्स की स्थायित्व और मजबूती के बारे में जानकारी ली।