मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- चारधाम यात्रा की तैयारियां पूरी हो चुकी और लोग उत्साहित हैं

facebooktwitter-grey
Update: 2025-04-27 10:56 GMT
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- चारधाम यात्रा की तैयारियां पूरी हो चुकी और लोग उत्साहित हैं
  • whatsapp icon



 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि चारधाम यात्रा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और लोग उत्साहित हैं। आज देहरादून में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्रा को श्रद्धालुओं के लिए सुखद और सुरक्षित बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

चारधाम यात्रा की सुरक्षा पर श्री धामी ने कहा कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है और इसके लिए सरकार ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में देशभर से बड़ी संख्या में छात्र पढ़ रहे हैं, जिनमें कश्मीर के छात्र भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अध्ययनरत कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है।

Similar News