हापुड़ में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गंगा एक्सप्रेसवे गलियारे के कार्य की समीक्षा की
हापुड़ में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गंगा एक्सप्रेसवे और उसके किनारे तैयार होने वाले औद्योगिक गलियारे के कार्य की समीक्षा की। मुख्यमंत्री के निरीक्षण को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली थी। सीएम योगी आज दोपहर को निरीक्षण कर कार्यों की समीक्षा की। जानकारी के अनुसार बिजौली से प्रयागराज तक बन रहा गंगा एक्सप्रेसवे सूबे की सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल है। हाइवे का निर्माण कार्य अभी भी चल रहा है जो किसी कारणवश देरी होने से अभी तक पूरा नहीं हो सका है। जिसको जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
जनपद के लगभग दो दर्जन से अधिक गांवों से गुजर रहे एक्सप्रेसवे पर अब तेजी से कार्य चल रहा है। हाइवे का कार्य करीब 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। गंगा एक्सप्रेसवे के साथ-साथ बहादुरगढ़ क्षेत्र के कई गांवों में औद्योगिक गलियारे का निर्माण होगा। फिलहाल सीएम के निरीक्षण को लेकर जिले के अधिकारी अलर्ट है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण कर कार्यों का जायजा लिया है।