बड़े शहरों की तर्ज पर अब मंडी शहर में भी ऑटो की ऑनलाइन बुकिंग सुविधा जल्द शुरू होने वाली है। सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा विकसित की जा रही
"मेरी ऑटो ऐप"
से शहर के लोगों को ऐप के माध्यम से ऑटो बुक करने की सुविधा मिलेगी, वहीं ऑटो चालकों को भी सवारियों के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के सात छात्र नगर निगम मंडी के सहयोग से इस ऑनलाइन ऑटो सुविधा के लिए "मेरी ऑटो ऐप" तैयार कर रहे हैं। छात्रों द्वारा ऑटो चालकों से डेटा एकत्र करने के बाद नगर निगम ने भी इस परियोजना को मंजूरी दे दी है।
ऐप डेवलपर और विश्वविद्यालय के छात्र साहिल ने बताया कि परियोजना का पहला चरण पूरा हो चुका है और आगामी सर्वे के बाद केवल 1 लाख 20 हजार रुपये के बजट में यह ऐप तैयार हो जाएगी। उन्होंने बताया कि "मेरी ऑटो ऐप" को कम लागत पर बनाने के साथ-साथ अन्य सर्विस प्रोवाइडर की तुलना में अपना मार्जिन भी बहुत कम रखा गया है, ताकि ऑटो चालकों को अधिक लाभ मिल सके। साहिल के साथ शिवम शर्मा, मोहित ठाकुर, सौरव राणा और भरत प्रकाश भी इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।
नगर निगम मंडी के मेयर वीरेंद्र भट्ट ने बताया कि "मेरी ऑटो ऐप" से शहर के निवासियों के साथ-साथ ऑटो चालकों को भी फायदा होगा। इस ऐप के माध्यम से शहर के लोग जहां ऑनलाइन ऑटो बुक कर सकेंगे, वहीं ऑटो चालकों को सवारी के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।
गौरतलब है कि यह सभी छात्र सरदार पटेल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस में एमसीए कर रहे हैं और विश्वविद्यालय के एआई रोबोटिक क्लब जेन.ओ. 7 के तहत इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त, ये छात्र छोटी काशी के धार्मिक स्थलों के लिए "मंडी दर्शन ऐप" भी तैयार कर रहे हैं। इससे पहले, उन्होंने एसपीयू में क्लाइमेट क्लॉक स्थापित करने के साथ इंदिरा मार्केट की दुकानों के लिए नेविगेशन ऐप भी बनाया है।
बाइट - वीरेंद्र भट्ट, मेयर, नगर निगम मंडी
बाइट - साहिल, छात्र, सरदार पटेल यूनिवर्सिटी