गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में पहले ही दिन सत्रह हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किये
अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर कल गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण और पूजा-अर्चना के साथ खोल दिए गए। इसके साथ ही उत्तराखण्ड की चारधाम यात्रा 2025 का औपचारिक शुभारंभ हो गया।
तीर्थयात्रा शुरू होने के पहले दिन ही सत्रह हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।
कपाट खुलने के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चारधाम उत्तराखण्ड ही नहीं, देश-विदेश के श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र हैं। यात्रा को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए राज्य सरकार ने व्यापक प्रबंध किए हैं। उन्होंने सभी से ग्रीन और क्लीन चारधाम यात्रा के लिए सहयोग की अपील भी की।
गौरतलब है कि केदारनाथ धाम के कपाट कल श्रद्धालुओं के लिये खोले जाएंगे, जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट चार मई को खुलेंगे।