नवा रायपुर में भारत के पहले एआई डेटा सेंटर पार्क का मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास

Update: 2025-05-03 14:28 GMT



 रायपुर, 3 मई 2025 मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज नवा रायपुर में देश के पहले ऑटिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित डाटा सेंटर पार्क का शिलान्यास किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि एआई डाटा सेंटर छत्तीसगढ़ के लिए सूचना और प्रौद्योगिक की क्षेत्र में बड़ी क्रांति लेकर आया है। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जय विज्ञान-जय अनुसंधान के मंच को साकार करेगा और विकसित छत्तीसगढ़ की बुनियाद बनेगा। उन्होंने कहा कि देश का ग्रोथ इंजन छत्तीसगढ़ कोयला, स्टील, आयरन और ऊर्जा के लिए पहचाना जाता है।

लेकिन, अब एआई, सेमीकंडक्टर और सॉफ्टवेयर इंडस्ट्रीज से वैश्विक पहचान मिल रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एआई डाटा सेंटर से प्रदेश में एआई आधारित सेवाओं को बढ़ावा देने के साथ उद्योग और व्यापार जगत के अलावा इसका सीधा लाभ लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में मिलेगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की एआई क्रांति देश के लिए मॉडल बनेगी।

श्री साय ने कहा कि एआई डाटा सेंटर की स्थापना से पांच सौ से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। मेसर्स रैक बैंक द्वारा स्थापित यह एआई डाटा सेंटर पांच मेगावाट क्षमता है। इस पूरी परियोजना में लगभग एक हजार करोड़ रूपये का निवेश होगा। एआई डाटा सेंटर में ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट लगाई जाएगी। इससे एआई पर चलने वाले कम्प्यूटर, इंफ्रास्ट्रक्टचर और सेमीकंडक्टर निर्माण को भी बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार नवा रायपुर को आईटी मेडिसिटी और फार्मास्युटिकल हब के रूप में विकसित कर रही है। ऑडियो बाइट- विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री

Similar News