मंदसौर- राज्य सरकार कृषकों को बिजली में आत्मनिर्भर बनाने जा रही है: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश आर्थिक रूप से सम्पन्न हो रहा है। नीति आयोग के अनुसार मध्यप्रदेश, देश में सबसे तेज गति से प्रगति करने वाला राज्य है। मंदसौर जिले के सीतामऊ में आयोजित कृषि उद्योग समागम : 2025 को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कृषकों को बिजली में आत्मनिर्भर बनाने जा रही है। अब किसान सौर ऊर्जा से स्वयं बिजली बनाएंगे और पम्प चलाएंगे।
उनके द्वारा अपनी आवश्यकता से अधिक बिजली पैदा करने पर राज्य सरकार किसानों से बिजली खरीदेगी और उसका भुगतान भी करेगी। उन्होंने कहा कि किसानों को मात्र 10 प्रतिशत राशि पर सोलर पम्प उपलब्ध कराए जाएंगे। पांच, तीन, दो हार्स पॉवर तक के सौर पम्प के लिए मात्र 10 प्रतिशत राशि जमा कराने पर शेष राशि राज्य सरकार द्वारा किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी। तीन साल में 32 लाख सोलर पम्प उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार 'हर हाथ को काम-हर खेत को पानी' के लिए समर्पित है.|