बहराइच के दुर्गम क्षेत्र करतर्निया से लखनऊ के लिए रोडवेज बस सेवा शुरु

Update: 2025-05-09 04:51 GMT



 बहराइच के दुर्गम क्षेत्र एवं जंगल के बीच बसे बिछिया और करतर्निया घाट के ग्रामीणों को करतर्निया से राजधानी लखनऊ के लिए एक रोडवेज बस सेवा उपलब्ध हो जाने से अब ग्रामीणों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी। जो सफर 2 दिन में होता था अब महज एक दिन में ही राजधानी तक सफर करके अपने घरों तक सुरक्षित कम समय मे लौट सकेंगे।

इस रोडवेज बस सेवा शुरू हो जाने से जंगल के बीच रह रहे ग्रामीणों को जहां बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध हुई। वहीं पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा। इको टूरिज्म के साथ करतर्निया जंगल की सैर करने वाले सैलानियों को भी एक दिन में ही करतर्निया का अवलोकन कर लौटने में सहूलियत होगी। समाजसेवी जंग हिंदुस्तानी ने संचालित बस का फीता काटकर उद्घाटन किया।

Similar News