मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सीहोर जिले के पिपलानी में मुख्यमंत्री कन्या निकाह योजना अंतर्गत आदर्श गोंड समाज के 600 से अधिक जोड़ों के सामूहिक विवाह सम्मेलन में पहुंचकर नवविवाहितों को सुखद, समृद्ध एवं प्रेम परिपूर्ण जीवन हेतु शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि जब निर्धन परिवार की बेटी सम्मान, संस्कार और स्नेह के साथ ससुराल जाती है, तो यह एक आयोजन से बढ़कर सामाजिक उन्नति की ओर बढ़ता कदम प्रमाणित होता है।
हमारी सरकार के प्रयास और समाज के विश्वास से सामूहिक विवाह मितव्ययता का अनुकरणीय उदाहरण बन रहे हैं। इस दौरान कैबिनेट मंत्री करण सिंह वर्मा, रमाकांत भार्गव सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।