नक्सल विरोधी अभियान की सफलता के बाद गलगम पहुंचे मुख्यमंत्री, जवानों से किया संवाद

Update: 2025-05-15 12:40 GMT

 

 बीजापुर , 15 मई 2025 मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज बीजापुर जिले के गलगम में जवानों से मुलाकात कर उनसे बातचीत की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जवानों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि जवान चवालीस डिग्री तापमान में भी माओवादियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे हैं। मैं उनके अदम्य साहस को नमन करता है। उन्होंने कहा कि माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा कैम्पों के माध्यम से अब बस्तर के सुदूर इलाकों में अनेक तरह की सुविधाएं पहुंच रही है। उन्होंने मार्च दो हजार छब्बीस तक छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने के सरकार के लक्ष्य को दोहराया।

अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ग्रामीण हितग्राहियों से भी मुलाकात की और उन्हें राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड का वितरण करते हुए पीएम आवास योजनांतर्गत स्पेशल प्रोजेक्ट नक्सल पीड़ित व आत्मसमर्पित परिवारों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि सरकार क्षेत्र में विकास कार्यों को और अधिक तेज गति से करेगी साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देगी।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को पूरी तरह नक्सल मुक्त बनाने का लक्ष्य है, और इसके लिए सुरक्षा बलों के साथ-साथ स्थानीय समुदायों का सहयोग भी जरूरी है। इस दौरान बीजापुर के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जितेन्द्र यादव ने मुख्यमंत्री को बताया कि गलगम में कैंप स्थापित होने के बाद इस क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। ऑडियो बाइट- विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री

Similar News