उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने दिल्ली एम्स में नक्सल हमले में घायल जवानों से मुलाकात कर बढ़ाया हौसला
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज दिल्ली के एम्स)में भर्ती घायल सीआरपीएफ के जवानों से मुलाकात की। श्री शर्मा ने जवानों के स्वास्थ्य की जनकारी ली और उनका हौसला बढ़ाया। ये जवान हाल ही में छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर कर्रेगुट्टा पहाड़ में नक्सल विरोधी ऑपरेशन के दौरान घायल हुए थे।
इस ऑपरेशन में कोबरा बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट सागर गणेश बोराडे, हेड कांस्टेबल मुनेश चंद शर्मा, कांस्टेबल कृष्ण कुमार गुर्जर और कांस्टेबल धनु राम शामिल थे। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि हमारे वीर जवानों के चेहरे पर मुस्कान देखकर गर्व होता है। आपकी भुजाओं की ताकत और साहस को पूरा देश देख रहा है।
मैं आपके साहस और समर्पण को प्रणाम करता हूं। उन्होंने जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया